दोपहर के एक बज रहे हैं। कोहरे से घिरे नोएडा के एक ऑफिस में मैं हूं। कॉलेज स्टूडेंट को स्किल्ड करने वाली कंपनी ‘स्कॉलर मेरिट’ के फाउंडर सुमित शुक्ला सामने बैठे हैं। उनके टेबल पर कुछ बुकलेट्स रखी हैं।
सामने किसी आईटी कंपनी की तरह स्टाफ काम कर रहे हैं। सुमित कहते हैं, ‘मैं किसी आईटी सेक्टर से नहीं हूं। MCA का इंटिग्रेटेड कोर्स किया है। हालांकि बचपन से कंप्यूटर में ही दिलचस्पी थी।…
